हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन निगम उपाध्यक्ष के वायरल वीडियो पर बोले विक्रमादित्य सिंह, कहा- अंधभक्तों की नहीं कोई कमी - केंद्र में तो बीजेपी के अंधभक्त

सोशल मीडिया पर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि केंद्र में तो बीजेपी के अंधभक्त बहुत देखे हैं, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसे अंधभक्तों की कमी नहीं है. जो ये कह रहे है कि बीजेपी के सरकार को प्रदेश में दो वर्ष हुए हैं और तब से बर्फ पड़ रही है, यह बात हजम नहीं हो होती.

Vikramaditya Singh reaction on viral video of  surat negi
Vikramaditya Singh reaction on viral video of surat negi

By

Published : Jan 13, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 8:35 PM IST

किन्नौरः प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल एक वायरल वीडियो में वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से अच्छी बर्फबारी हो रही है. सूरत सिंह नेगी किन्नौर जिले से भाजपा नेता हैं. इससे पहले, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह वन विभाग निगम के उपाध्क्ष हैं.

साभार- विक्रमादित्य सिंह फेसबुक अकॉउंट

वहीं, इस वीडियो पर शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकॉउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही लिखा है कि अब मौसम के बारे में भी बीजेपी के नेता राजीनीति कर रहे हैं.

वीडियो.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि केंद्र में तो बीजेपी के अंधभक्त बहुत देखे हैं, लेकिन अब हिमाचल में भी ऐसे अंधभक्तों की कमी नहीं है. जो ये कह रहे है कि बीजेपी के सरकार को प्रदेश में दो वर्ष हुए हैं और तब से बर्फ पड़ रही है यह बात हजम नहीं हो होती.

वायरल वीडियो.

बता दें की इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी के इस वीडियो पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं. कुछ लोग विक्रमादित्य सिंह के ऑफिशियल फेसबुक अकॉउंट पर बीजेपी के नेताओं से मौसम के बारे में पूछकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में अब तक प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पढ़ेंःअनुराग ठाकुर ने सोनिया-राहुल पर साधा निशाना, बोले- CAA पर कांग्रेस और विपक्षी दल फैला रहे अफवाहें

Last Updated : Jan 13, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details