हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पहुंचे तरांडा पंचायत पहुंचे, दी करोड़ों की सौगात

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी आज किन्नौर जिले के निचार मंडल के तराण्डा पंचायत के छोण्डा गांव पहुंचे जहां उन्होंने छोण्डा से कुटगें तक का सड़क शिलान्यास किया. यह निर्माणाधीन सम्पर्क सड़क मार्ग लगभग 2 करोड़ के आसपास से बनकर तैयार होगी. सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से किन्नौर जिला में 3 वर्ष के भीतर कई अभूतपूर्व विकास के कार्य किए जा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी
फोटो

By

Published : Dec 14, 2020, 6:20 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी इन दिनों किन्नौर जिला में विकास कार्यों को गति देने में मशगूल हो गए हैं. सूरत नेगी आज किन्नौर जिले के निचार मंडल के तराण्डा पंचायत के छोण्डा गांव पहुंचे जहां उन्होंने छोण्डा से कुटगें तक का सड़क शिलान्यास किया.

जीपेवल सड़क लगभग 2 करोड़ से बनकर होगी तैयार

यह निर्माणाधीन सम्पर्क सड़क मार्ग लगभग 8 किलोमीटर के करीब बनने जा रही है तथा यह जीपेवल सड़क लगभग 2 करोड़ के आसपास से बनकर तैयार होनी है . छोण्डा के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्राथमिकता छोटे छोटे कस्बों व गांव को सड़क मार्ग से जोड़ना है क्योंकि विकास कार्यों को गति देने के लिए सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है.

वीडियो

भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने का काम किया जाएगा

सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से किन्नौर जिला में 3 वर्ष के भीतर कई अभूतपूर्व विकास के कार्य किए जा रहे हैं और भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने का काम किया जाएगा. इस दौरान सूरत नेगी ने भावानगर स्थित टेम्परेरी कॉलोनी भावानगर से गंरांग तक सम्पर्क सड़क मार्ग का भी शिलान्यास किया जिसका निर्माण कार्य लागत 14 लाख के करीब होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details