ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी पुलिस ने कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों में आने वाले लोगों पर शिकंजा कस दिया है. शहर में बेवजह वाहनों में घूमने वालों के चालान कर जब्त किया जा रहा है.
पुलिस और प्रशासन के आग्रह के बावजूद ज्वालामुखी बाजार में कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग बेवजह निजी वाहनों को लेकर पहुंचे रहे हैं. पुलिस टीम जगह जगह नाके लगाकर ऐसे वाहनों के चालान कर उन्हें अपने कब्जे में ले रही है. इनमें से कुछ वाहनों को कोर्ट के खुलने के बाद ही रिलीज किया जा सकेगा.
यही नहीं वाहन की परमिशन के बाद उनमें दर्शाए गए व्यक्तियों के अलावा अधिक लोगों के गाड़ी में बैठे पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा व डीएसपी तिलक राज शांडिल की पुलिस टीम रोजाना शहर में चक्कर लगा रही है और लोगों को सोशल डिस्टेंश अपनाने को कह रही है और बेबजह माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है.
डीएसपी तिलकराज शांडिल ने कहा कि लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इन आदेशों की अवहेलना कर बिना किसी कारण कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजारों में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब रोजाना दोनों बाजारों के प्रवेश द्वारों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी.
डीएसपी तिलकराज शांडिल ने कहा कि कुछ लोग विशेष समुदाय के लोगों को लेकर समाज को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे तत्वों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लोगों से बाजारों में खरीदारी के लिए बिना वाहनों के आने का आग्रह किया है. साथ ही दुकानों, बैंकों में सोशल डिस्टेंस अपनाने को कहा है.
ये भी पढ़ें:धर्मशाला में कर्फ्यू के बीच बिक रही थी शराब, सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज