किन्नौर: जिला किन्नौर के निचार खंड के तहत लुतुकसा में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में सतलुज नदी में गिरी है. वहीं, गाड़ी में सवार लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का नम्बर HP 26A 5000 है और वाहन मालिक की पहचान पदम सिंह पुत्र काली चरण निवासी गांव डैट सुंगरा तहसील निचार जिला किन्नौर के नाम पर पंजीकृत है. वहीं, पुलिस ने छानबीन के दौरान गाड़ी और उसमें सवार लोगों के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उप-प्रधान ग्राम पंचायत सुंगरा ने बताया कि गाड़ी में पदम सिंह, उसकी पत्नी और साथ में दो मजदूर थे, लेकिन दोनों मजदूर अपने गंतव्य तक सही सलामत पहुंच चुके हैं. वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर भी जाम लग गया है.