हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरी पिकअप, 2 लोग लापता - एनएच 5

जानकारी के अनुसार वाहन में बंसत कुमार और जीवन सिंह सवार थे. दोनों मूरंग के रहने वाले हैं.

सतलुज में गिरी कार

By

Published : Jun 13, 2019, 2:07 PM IST

रिकांगपिओ: किन्नौर में एनएच-5 में जंगी के पास पिकअप सतलुज नदी में जा गिरी. हादसे में दो लोग लापता हो गए हैं. दोनों की तलाश जारी है.


जानकारी के अनुसार वाहन में बंसत कुमार और जीवन सिंह सवार थे. दोनों मूरंग के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लोग पशुओं को लेकर जिला के पानवी क्षेत्र की तरफ जा रहे थे. इसी बीच चेकिंग के दौरान उनके पास गाड़ी के कागज पूरे नहीं थे और उन्हें वापस मुरंग भेजा गया.


मूरंग वापस जाते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर जंगी पुल से नीचे जा गिरी और सतलुज में समां गई. अभी तक लापता लोगों की खोज की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के साथ होम गार्ड और ग्रामीण लोग जुटे हुए हैं. अभी तक लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ेंः किन्नौर में केरोसीन छिड़क कर जला दी पत्नी! परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details