किन्नौर:जिला दण्डाधिकारी किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर के आदेशों पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर उरणी मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. सुरिंदर सिंह राठौर ने बताया कि सभी प्रकार के वाहन उरणी मार्ग से होते हुए प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक आवाजाही कर सकेंगे. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. (Urani road opened for vehicles in kinnaur) (Urani road opened from 11 am to 6 pm)
गौरतलब है कि गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर उरणी मार्ग के समीप भूस्खलन होने के कारण इस मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था. जिसके चलते लोगों को वाया उरणी सड़क संपर्क मार्ग से आवाजाही में करीब डेढ़ घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को समयानुसार बहाल किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा है.