हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मूरंग में अंडर 14 गर्ल्स काम्प्लेक्स टूर्नामेंट का समापन, 38 टीमों के 493 प्रतिभागियों ने लिया भाग - Mahatma gandhi vardi yojana

किन्नौर के जिले मूरंग में आयोजित अंडर-14 गर्ल्स काम्प्लेक्स टूर्नामेंट (Under 14 Girls Complex Tournament) का शुक्रवार को समापन हुआ. इस टूर्नामेंट में 38 टीमों के 493 प्रतिभागियों ने लिया भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर के मूरंग
किन्नौर के मूरंग

By

Published : Jul 16, 2022, 11:21 AM IST

किन्नौर: किन्नौर के जिले मूरंग में आयोजित अंडर-14 गर्ल्स काम्प्लेक्स टूर्नामेंट (Under 14 Girls Complex Tournament) का शुक्रवार को समापन हुआ. समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी (Forest Development Corporation Surat Negi) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को जहां शारारिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं, वहीं अनुशासन की भावना भी पैदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां बच्चों को शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में किन्नौर जिले में महात्मा गांधी वर्दी योजनान (Mahatma gandhi vardi yojana) के तहत 6,145 यूनिफॉर्म विद्यार्थियों को वितरित की गई है. जिले में 62 लाख 38 हजार रुपये की निःशुल्क पुस्तकें भी विद्यार्थियों को वितरित की गई हैं.

सूरत नेगी ने कहा कि जिले में पहली, तीसरी तथा छठी कक्षा के 1,311 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग अब तक बांटे गए हैं. इसके अलावा जिले के आईआरडीपी से संबंधित पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 16 लाख 21 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि जिले के प्राथमिक तथा मिडल पाठशालाओं के रख-रखाव तथा मरम्मत कार्य पर 1 करोड़ 85 लाख रुपये तथा नए भवनों के निर्माण पर 1 करोड़ 93 लाख रुपये व्यय किए गए हैं.

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव हारा, जिला भाजपा महामंत्री चंद्रपाल, जिला भाजपा सचिव सुनील नेगी, पूह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष, पंचायत समिति पूह की अध्यक्षा इंदू किरण, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अशोक नेगी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details