हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन बनी 'सफेद हाथी', रेडियोलॉजिस्ट का पद भी खाली - Ultrasound at Recongpeo Hospital

रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल में पिछले कई वर्षों से लोगों को अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद भी अल्ट्रासाउंड के लिए रामपुर व शिमला जाना पड़ रहा है. रेडियोलॉजिस्ट न होने का कारण अल्ट्रासाउंड मशीन एक बंद कमरे में धूल खा रही है.

Regional Hospital of Recongpeo
रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन बनी 'सफेद हाथी'.

By

Published : Dec 10, 2019, 8:09 PM IST

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में पिछले कई वर्षों से लोगों को अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद भी अल्ट्रासाउंड के लिए रामपुर व शिमला जाना पड़ रहा है.

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कई वर्ष पहले की गई थी, लेकिन आज तक इस मशीन को प्रयोग नही किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने का कारण अल्ट्रासाउंड मशीन 'सफेद हाथी' बन एक कमरे में कई वर्षों से धूल फांक रही है और लोगों को आजतक इसका लाभ नही मिला है.

वहीं, क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद्म नेगी ने कहा कि अभी तक रेडियोलॉजिस्ट के पद पर सरकार की ओर से रिकांगपिओ चिकित्सालय में किसी को नही भेजा गया है.

हालांकि कई बार क्षेत्रीय चिकित्सालय प्रबंधन ने सरकार को चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट का पद अभी भी खाली है. इस कारण रिकांगपिओ चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड नही किया जा रहा, लेकिन महिलाओं को आपातकालीन में गायनेकोलोजिस्ट के डॉक्टर एएमसी करवा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details