किन्नौर: सांगला तहसील के किल्बा गांव के में एक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. आगजनी में करीब 10 लाख रुपये की नुकसान की आशंका है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात दो मंजिला मकान में आग लग गई. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. मकान मालिक मंगत राम और उसका परिवार दूसरे घर में सो रहे थे.
ग्रामीणों और मंगत राम ने मिलकर आग को बुझाने को कोशिश की लेकिन लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल था. आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, आग की चपेट में आने से एक जानवर की भी मौत हो गई.
किल्बा के पटवारी गोपाल भगत ने बताया कि आगजनी में दो मंजिल मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस दौरान दम घुटने से एक मवेशी की मौत हुई है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. आगजनी की घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला में HRTC की बस खराब होने से लगा लंबा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था फेल