रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के निचार खण्ड के कराबा गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में मकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, घटना के समय परिवार के सारे लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान परिवार की एक महिला ने मकान से आग की लपटों को निकलते देखा. जिसके बाद वे दौड़ती हुई मकान की ओर भागी और मकान की निचली मंजिल में बंधे पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, जिस मकान में आग लगी उसकी मकान के साथ लगता मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.