हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बास्पा नदी में गिरी कार, 2 व्यक्तियों की तलाश जारी - search operation in baspa river

करछम के निकट सांगला सम्पर्क सड़क मार्ग पर सोमवार को गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर बास्पा नदी में जा गिरी. गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

baspa river in kinnaur
बास्पा नदी में गिरी कार

By

Published : Jul 14, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 2:18 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में करछम के निकट सांगला सम्पर्क सड़क मार्ग पर सोमवार देर शाम करीब 5 बजे एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर बास्पा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे.

बास्पा नदी में सर्च ऑपरेशन जारी

व्यक्तियों की पहचान चन्द्र लाल(52) और विकास बहादुर नेवाली के रूप में हुई है. घटना के वक्त कार करछम से सांगला की ओर जा रही थी. सड़क हादसे में कार के बास्पा नदी में चले जाने से गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस ने सुबह 8 बजे के करीब कार को सतलुज नदी से बाहर निकाला है. फिलहाल दोनों व्यक्तियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि करछम में बास्पा नदी और सतलुज नदी आपस में मिलती हैं.

वीडियो

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस की मदद जेएसडब्ल्यू और स्थानीय लोग भी कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्यों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, इस साल पुलिस दर्ज किए 47 मामले

Last Updated : Jul 14, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details