किन्नौर:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में किन्नौर जिला का है. जहां चौरा के निकट सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार चौरा के पास चील जंगल के पास एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लुढक कर गहरी खाई में जा गिरा टिप्पर:मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ज्यूरी की ओर से भावानगर की ओर जा रहा एक टिप्पर चौरा के निकट लुढक कर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में टिप्पर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. होम गार्ड, पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से शव को गहरी खाई से निकाला. दोनों मृत्तक नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं.