हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांगला-छितकुल सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत - Chitkul road kinnaur

किन्नौर के शुशंग नामक स्थान पर एक पिकअप खाई में गिर गई. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Car crash on Sangla-Chitkul road
सांगला-छितकुल सड़क

By

Published : Oct 5, 2020, 12:57 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला-छितकुल संपर्क मार्ग पर शुशंग नामक स्थान पर एक पिकअप खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में मौत का शिकार हुए दोनों व्यक्तियों में से एक चालक था, जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

बता दें कि चालक की पहचान 22 वर्षीय नवजीत पुत्र ज्ञान सिंह निवासी समरकोट के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सांगला में पुलिस को सूचना मिली कि सांगला छितकुल संपर्क सड़क मार्ग पर शुशंग नामक स्थान पर एक गाड़ी खाई में गिर गई.

सूचना मिलते ही थाना सांगला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिय ने देखा कि वहां पर एक व्यक्ति गाड़ी में और दूसरा पत्थरों के बीच मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिस पर पुलिस ने आईटीबीपी व स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खड्ड से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सांगला ले जाया गया. वहीं, दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित मृतकों के मोबाइल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:अटल टनल में डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकरों को नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए गाइडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details