किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में दो कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने से जिला में अब लोगों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. प्रशासन द्वारा दोनों कोरोना मरीजों को उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से आज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रिकांगपिओ डिटेक्टिड कोविड सेंटर सराय भवन में लाया गया है.
इस विषय पर डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अब तक जिला किन्नौर ग्रीन जोन में था, लेकिन पिछली रात दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद दोनों लोगों को उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से आज रिकांगपिओ सराय भवन डिटेक्टिड कोविड सेंटर में लाया गया है, ताकि उनका वहां प्राथमिक उपचार के साथ अलग रखा जाए.
डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला के लोगों को किसी तरह से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह दोनों लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल अपने गांव व जिला के दूसरे इलाकों के सम्पर्क में नहीं आये हैं.