किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा बुधवार को डीसी किन्नौर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को जनजातीय क्षेत्र में अपने जनजातीय आरक्षण की सुविधाओं के बारे में ज्ञापन सौपा है. जिसमें जिला किन्नौर के जनजातीय सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस विषय में जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला सदस्य चन्द्रकीर्ति नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में आये दिन स्थानीय लोग अपने जनजातीय वर्ग से बाहर जाकर धर्मांतरण कर रहे हैं और जनजातीय संस्कृति व यहां की परंपरा को भूल रहे हैं. जिसके चलते अब जिला किन्नौर अपनी संस्कृति को खो रहा है.
'जनजातीय समुदाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है'
उन्होंने कहा कि जितने भी जनजातीय वर्ग के लोग धर्म बदल रहे हैं और सर्वगुण सम्पन्न हो चुके हैं. ऐसे सभी लोगों को जनजातीय समुदाय के मिलने वाले सभी लाभ से दूर करना चाहिए, क्योंकि जिला में जनजातीय समुदाय के लोग अब धर्मांतरण कर रहे हैं और जिला में अपने क्षेत्र के संस्कृति को भी दरकिनार कर रहे हैं जिससे जनजातीय समुदाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
'लोग इस समुदाय से बाहर जाकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं'
चन्द्रकीर्ति नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर को केंद्र सरकार द्वारा यहां की संस्कृति, दुर्गम क्षेत्र की असुविधा व कई दूसरे कारणों से जनजातीय समुदाय का वर्ग दिया है. ऐसे में कुछ लोग इस समुदाय से बाहर जाकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं और यहां की पौराणिक संस्कृति को बदलने की कोशिश में लगे हुए है. जिससे जनजातीय संस्कृति व यहां की परंपरा पर धर्म परिवर्तन किए व्यक्तियों द्वारा प्रभाव डाला जा रहा है जो बिल्कुक भी सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज पूरे देशभर में जनजातीय सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री को अपने सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों के तहत इस संदर्भ में ज्ञापन दिया जा रहा है.