हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैकर्स की मौत के बाद जागा किन्नौर प्रशासन, जिले में ट्रैकिंग पर बैन - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों में बर्फबारी की वजह से 10 ट्रैकर्स की मौत हो चुकी है. ऐसे में किन्नौर प्रशासन ने जिले के पहाड़ी इलाकों में ट्रैकिंग पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. डीसी अपूर्व देवगन का कहना है कि इस आदेश को नहीं मानने वालों पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

trekking-ban-in-kinnaur-after-accident-of-ten-trekkers-death
फोटो.

By

Published : Oct 26, 2021, 6:06 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह में बर्फबारी के चलते 10 ट्रैकर्स की मौत हो गई है. किन्नौर जिले में ये सभी ट्रैकर्स मौत का शिकार बने हैं. दो ट्रैकर्स अब भी लापता हैं. ऐसे में प्रशासन ने किन्नौर जिले में ट्रैकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. किन्नौर के डीसी अपूर्व देवगन ने ट्रैकिंग पर पाबंदी से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि यह निर्णय आने वाले मौसम व पर्यटकों, पर्वतारोहियों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है. उन्होंने कहा कि गत दिनों देश के अन्य राज्य व प्रदेश के दूसरे जिलों से पर्वतारोही व पर्यटक जिले की ऊंची चोटियों पर ट्रैकिंग करते हुए आ रहे थे. जिस कारण कुछ पर्वतारोही/पर्यटक मौसम की विपरीत परिस्थितियों व बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले स्थानों पर फंस गए थे. इसी के दृष्टिगत जिले में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी किए गए हैं.

डीसी ने यहां आने वाले पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों से यह भी आग्रह किया है कि यात्रा करते समय मौसम का ध्यान रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखा जा सके. अब जब तक प्रशासन इस संबंध में आगामी आदेश जारी नहीं करता, तब तक यह पांबदी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: कैप्टन-अरुसा विवाद: पार्टी लाइन और राजनीतिक लीक से हटकर पिता वीरभद्र की तरह विचार रख रहे विक्रमादित्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details