हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा खण्ड में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन देगा प्रशिक्षण, संवैधानिक शक्तियों से करवाया जाएगा अवगत - kinnaur latest news

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 6 दिवसिय प्रशिक्षण चलेगा. इस प्रशिक्षण में एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा व जिला पंचायत अधिकारी इंद्र सेन इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

Panchayat representatives in Kalpa Division
फोटो

By

Published : Mar 1, 2021, 9:38 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड में पंचायतीराज संस्था के चुनावों की समाप्ति के बाद अब जीते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन प्रशिक्षण देगा. इस प्रशिक्षण में एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा व जिला पंचायत अधिकारी इंद्र सेन इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे और पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत के कार्यों पर प्रशिक्षण देंगे.

संवैधानिक शक्तियों से करवाएगा अवगत

एसडीएम कल्पा ने कहा कि आज से कल्पा खण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों के पंचायत के कार्यों व उनके सवैधानिक शक्तियों के बारे में प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण 6 दिन चलेगा, जिसमें कल्पा खण्ड के 7 पंचायतों को आज प्रशिक्षण दिया गया और आने वाले 5 दिनों में विभिन्न पंचायतों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वीडियो

एसडीएम ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी सवैधानिक शक्तियों से अवगत करवाना है.

ये भी पढ़ें:एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details