हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन से स्थाई समाधान की मांग - रिकांगपिओ में जाम से लोग परेशान

जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं. ट्रैफिक जाम की वजह से करोबारी, राहगीर, आम जनता और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

traffic problem in kinnaur
रिकांगपिओ में ट्रैफिक की समस्या

By

Published : Dec 11, 2019, 9:42 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आए दिन लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है. जाम की वजह से करोबारी, राहगीर, आम जनता को परेशानी हो रही है. ट्रैफिक जाम के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

रिकांगपिओ में शाम तीन बजे से पांच बजे तक ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादा रहती है. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. ऐसे भी पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है. प्रशासन के दावों के बाद भी इस समस्या को लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी, लोगों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details