किन्नौर: जिला किन्नौर के रल्ली के नजदीक पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध हो गया है. मंगलावर रात 9 बजे के करीब पहाड़ी से चट्टान गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर चट्टान गिरने से यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हैं.
किन्नौर में पहाड़ी से चट्टान गिरने से NH 5 अवरुद्ध, वाहनों की लगी लंबी कतारें - चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध
किन्नौर में रल्ली के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते सौकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि रल्ली के समीप एनएच पांच पर विभाग द्वारा मशीनें भेजी गई हैं. जल्द ही एनएच पांच बहाल किया जाएगा.
एनएच 5 अवरुद्ध होने के कारण सौकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार कई पर्यटक और यात्रियों को पूरी रात वाहनों में गुजारनी पड़ी. एनएच अवरुद्ध होने के बाद अभी तक एनएच विभाग की ओर से फिलहाल मौके पर कोई मौजूद नहीं है और पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. इस बारे में एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि रल्ली के समीप एनएच पांच पर विभाग द्वारा मशीनें भेजी गई हैं. जल्द ही एनएच पांच बहाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दुनिया के नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं गांधी