किन्नौर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इसके बाद से सैकड़ों लोग कई दुर्गम क्षेत्रों समेत किन्नौर जिला में फंसे हुए हैं. इन लोगों को खाने के लिए व्यापार मंडल रिकांगपिओ बाजार में राशन मुहैया करवा रहा है.
टीएसी मेंबर शांता नेगी ने कहा कि इन दिनों मजदूरों के अलावा कई बाहरी राज्यो के लोग किन्नौर में फंसे हुए है, ऐसे में इन लोगों को खाने-पीने के लिए कुछ लोगों ने राशन देने की मुहिम शुरू की है जिसमें व्यापार मंडल रिकांगपिओ बेसहारा लोग, पर्यटक, मजदूरों को खाने की चीजें देने के लिए सामने आया है ताकि किसी को भी भूखा न रहना पड़े.