किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के पहाड़ियों पर इन दिनों साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कुछ ट्रैकर्स रुपिन पास, भावा पास और आसरंग पास में इन दिनों बर्फबारी में ट्रेकिंग का आनंद ले रहे हैं.
बता दें कि बर्फबारी के बाद अब जिला में काफी लंबे समय से मौसम खुशमिजाज है. ऐसे में अब पर्यटक किन्नौर की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जिला के सांगला, छितकुल और आसरंग में इन दिनों सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी में होने वाले साहसिक खेलों के साथ ट्रैकिंग का पूरा आनंद ले रहे हैं. ऐसे में अब स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को भी आर्थिक तंगी खत्म होने की संभावना है. वहीं, पर्यटकों के किन्नौर आने से अब स्थानीय होटल व्यवसायियों को भी अपने व्यापार में भी काफी अच्छी कमाई हो सकती है.