हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच राहत: किन्नौर में होटल व टूरिज्म से जुड़े प्रभावित लोगों को सरकार दे रही सब्सिडी - kinnaur news

जनजातीय जिला किन्नौर अपने पर्यटन स्थल के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता है, लेकिन स साल कोरोना वायरस के चलते जिला के छितकुल, रकछम व हंगरंग घाटी के पर्यटन से जुड़े लोगों का काम ठप हो गया है. इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी मेजर अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने लीज पर होटल लेने वाले लोगों समेत दूसरे होटल व्यवसायियों को बिजली बिल, होटल का किराया माफ किया है

kinnaur
kinnaur

By

Published : Jul 13, 2020, 5:51 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर अपने पर्यटन स्थल के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता है, लेकिन जिला किन्नौर के कुछेक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां केवल पर्यटन पर ही आर्थिक आधार पर लोग निर्भर है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते जिला के छितकुल, रकछम व हंगरांग घाटी के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सेब व दूसरी नकदी फसल नाममात्र पैदावार होती है क्योंकि यह क्षेत्र तीन हजार मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है.

जहां ठंड के कारण नकदी फसलों की पैदावार नहीं होती है, ऐसे में यहां पर केवल पर्यटन पर ही निर्भर है. जिसके चलते अब इन क्षेत्रों में आर्थिक रूप से लोगों को नुकसान हो रहा है.

वीडियो.

वहीं, इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि जबसे कोरोना वायरस ने देश के अंदर दस्तक दी है, उसके बाद जिला किन्नौर के सभी पर्यटन स्थलों के व्यापारियों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.

खासकर हंगरांग घाटी, छितकुल, रकछम ऐसे इलाके हैं, जहां पर्यटन पर सबसे अधिक निर्भर लोग हैं क्योंकि यहां पर दूसरे इलाकों की तरह सेब जैसी नकदी फसल नहीं होती और दूसरी फसलों से अच्छी आय नहीं हो पाती है.

ऐसे में यहां के लोग पूरी तरह पर्यटन पर निर्भर हैं, लेकिन इस वर्ष पर्यटकों के लिए किन्नौर में होटल एसोसिएशन व स्थानीय लोगों ने होटल बंद रखने से कुछ क्षेत्रों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.

इसलिए फिलहाल सरकार ने लीज पर होटल लेने वाले लोगों समेत दूसरे होटल व्यवसायियों को बिजली बिल, होटल का किराया माफ किया है, जिसकी नोटिफिकेशन जिला के सभी होटल व्यवसायियों को भेज गया है.

उन्होंने कहा कि जिला के उन क्षेत्रों को जहां केवल होटल व्यवसाय पर निर्भर है, उन क्षेत्रों के लिए भी राहत भरी खबर है क्योंकि सरकार के तरफ से होटल व्यवसायियों को कई चीजों में सब्सिडी दी जा रही है और सरकार की पर्यटन व्यवसाय को दोबारा विकसित करने के लिए भी सरकार योजनाएं बना रही है, जिससे किन्नौर में पर्यटन पर निर्भर रहने वाले क्षेत्रों के लिए आर्थिक तंगी से बाहर निकाला जा सके.

पढ़ें:इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details