किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके बाद भी किन्नौर में बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं, बाहर से आए पर्यटक शहारी और ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर घूम रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका दिख रही है. पिछले दिनों के मुकाबले इन दिनों किन्नौर में पर्यटकों की संख्या दोगुनी बढ़ी है.
छितकुल, रकच्छम सांगला, कल्पा में देश-विदेश से सात सौ के करीब पर्यटक घूमने आए हैं, जिससे अब कोरोना संक्रमण का डर भी लोगों को सताने लगा है. जिला पर्यटन अधिकारी अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सभी होटल व्यवसायी भी अपनी जिम्मेदारी समझकर सरकार के कोविड नियमों को अपने होटलों में लागू करना सुनिश्चित करें और जितने भी पर्यटक होटलो में ठहरे हैं. उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का तहत अपने होटल में ठहराएं. इसके अलावा होटल के कमरों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाते हुए भी पर्यटकों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.