हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में आम मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्झ की गई है. प्रदेश में आम मतदाताओं (जनरल वोटर) की संख्या 5.37 लाख बढ़ी है. हिमाचल के मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि अबकी बार आम मतदाताओं की संख्या में 10.73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल में मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से चलाई गई मुहिम का असर हुआ है. 2022 के विधानसभा चुनावों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 5.37 लाख जबकि मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या में 4.33 लाख की वृद्धि हुई है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal Election 2022 Result) (General voters increased in Himachal)
हिमाचल नतीजों से पहले कांग्रेस में सरगर्मी तेज, सीएम पद के लिए अभी से लॉबिंग!
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 8 दिसंबर को होगा, लेकिन राज्य के कांग्रेस नेताओं की राजधानी दिल्ली में सरगर्मी बढ़ी हुई है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के आंतरिक सर्वे के बाद सीएम पद की दौड़ के लिए अभी से लॉबिंग शुरू हो गई है (Himachal CM hopefuls doing the rounds in Delhi ).
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा- BJP नहीं करती हॉर्स ट्रेडिंग, कांग्रेस को अपनों से ही खतरा
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. उससे पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करती है. कांग्रेस को अपनों से ही खतरा है. (CM Jairam Thakur)
भाजपा के पक्ष में बंपर वोटिंग, सुरेश कश्यप का दावा बीजेपी बदलेगी रिवाज
Himachal Assembly Elections 2022: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में पिछली बार से अधिक सीटें जीतकर नया रिवाज बनाएगी और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौरान विभिन्न विभागों को करोड़ों का नुकसान होता है. इस दौरान यातायात बाधित होने और कई क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ऐसे में प्रदेश में बर्फबारी सीजन को लेकर इस साल पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने अधिकारियों के साथ बैठक की और बर्फबारी के दौरान बिजली और सड़क आदि सुचारू रूप से बहाल रखने के निर्देश दिए. (winter season in Himachal )