हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के पोवारी में देर शाम खाई में गिरा टिप्पर, चालक को आई मामूली चोटें - पोवारी में देर शाम खाई में गिरा टिप्पर

इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर पटेल कम्पनी की तरफ पत्थर लोड करके जा रही थी. इस बीच टिप्पर सड़क से 50 मीटर खाई में जा गिरा. वहीं, पुलिस थाना पीओ के एमसी ने बताया कि टिप्पर गिरने के बाद चालक को मामूली चोट आई हैं और चालक से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Tipper fell into the ditch in kinnaur, पोवारी में देर शाम खाई में गिरा टिप्पर
खाई में गिरा टिप्पर

By

Published : Jan 5, 2020, 10:10 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी समीप सतलुज नदी पर देर शाम एक टिप्पर पोवारी से सतलुज नदी के मध्य कच्ची सड़क से तांगलिंग की ओर जा रहा था कि अचानक सड़क की उतराई में टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.

खाई में गिरा टिप्पर

बता दें कि इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर पटेल कम्पनी की तरफ पत्थर लोड करके जा रही थी. इस बीच टिप्पर सड़क से 50 मीटर खाई में जा गिरा. वहीं, पुलिस थाना पीओ के एमसी ने बताया कि टिप्पर गिरने के बाद चालक को मामूली चोट आई हैं और चालक से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चंबा में शिक्षा विभाग ऑनलाइन करेगा टीचर्स की डाटा, पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details