किन्नौर: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से सड़क दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है. आए दिन सड़क हादसे की खबर सुनने को मिल रही है. शुक्रवार को भी प्रदेश के किन्नौर जिले में हुए सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए ज्ञाबुंग चिकित्सालय ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के पूह खण्ड के तहत शुन्नम गांव समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पिकअप में तीन लोग सवार थे. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए राहत बचाव कार्य में जुट गए. घायलों को गाड़ी से निकालकर नजदीक के अस्पताल भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि घटना के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है. छानबीन की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.