किन्नौर: जिला किन्नौर में लॉकडाउन व कर्फ्यू के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा समय समय पर लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है. इसी तरह अब पीडीएस के तहत जिला के सभी पात्र लोगों को तीन महीने का अतिरिक्त राशन देने की योजना तैयार है. इससे लोगों को बार-बार राशन डिपुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
इस विषय में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शैलेश हितेषी ने कहा कि जिला किन्नौर में पीडीएस के राशन के लिए रूट चार्ट काटा गया है. जल्द ही जिला के सभी राशन डिपुओं में पीडीएस के राशन को भेजा जाएगा. इसके बाद सभी पात्र लोगों को पीडीएस के तहत तीन महीने का राशन दिया जाएगा. लोगों को तीन महीने का राशन एक साथ मिलने से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:सफाई कर्मियों को मुफ्त सब्जियां बांट रहे समाजसेवी गुरमीत, रोजाना 200 लोगों को खिला रहे खाना
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शैलेश हितेषी ने कहा कि इसके अतिरिक्त नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मिलने वाले 5 किलो राशन व केंद्र की गरीब कल्याण योजना के तहत 1 किलो काला चना भी अग्रिम तीन महीने का एक साथ दिया जाएगा.
किन्नौर में अक्टूबर 2019 के बाद मार्च 2020 तक जिला के सभी राशन कार्ड धारकों को छह महीने का अतिरिक्त राशन दिया गया था, जिसके बाद अब कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते लोगों को इस बार तीन महीने का पीडीएस राशन खाद्य आपूर्ति विभाग अतरिक्त देने की तैयारी कर रहा है. इससे किन्नौर के राशन कार्ड धारकों को राशन डिपुओं में पीडीएस के तहत तीन महीने का राशन मिलेगा. वहीं, तीन महीने का अतिरक्त राशन मिलने से लोगों को बार बार डिपुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटने वालों को DGP की चेतावनी, पहचान छुपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई