हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में तीन दिवसीय वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन, शुभम कुमार चुने गये सबसे सटीक निशानेबाज - तीन दिवसीय वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला किन्नौर पुलिस ने तीन दिवसीय वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में शुभम कुमार सबसे सटीक निशानेबाज चुने गए.

Three day annual firing training organized in Kinnaur
किन्नौर में तीन दिवसीय वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण

By

Published : Dec 8, 2019, 10:49 AM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में तीन दिवसीय वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. पुलिस फायरिंग प्रशिक्षण में शुभम कुमार सबसे सटीक निशाने बाज़ चुने गए. प्रशिक्षण में सभी पुलिस कर्मचारियों की फायरिंग निपूणता को देखा गया. प्रशिक्षण में 2470 राउंड 5.1 व 5.6 एमएम के और 660 राउंड 9 एमएम के उपयोग किए गए.

वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा, उप पुलिस अधीक्षक विपन कुमार, उपमंडल पुलिस अधिकारी भावनगर अमर सिंह व जिला निरीक्षक अमर सिंह सहित किन्नौर के 15 अन्य अराजपत्रित अधिकारियों, 40 मुख्य आरक्षीयों और 247 आरक्षियों व 8 गुप्तचर विभाग के कर्मचारियों सहित कुल 313 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 9 एमएम पिस्टल राउंड में एसपी किन्नौर ने 20 नंबर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.

5.1 एम एम व 5.6 एमएम राइफल फायरिंग राउंड में आरक्षी शुभम कुमार नंबर 276 को सबसे स्टीक निशानेबाज चुना गया. एसपी किन्नौर ने बताया कि इस वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस जवानों की निपूणता क्षमता को जाचना होता है.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर विभाग ने बस अड्डा हमीरपुर में कसा शिकंजा, 15 खोखाधारकों व दुकानदारों का सामान जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details