किन्नौर:जिला किन्नौर में तीन दिवसीय वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. पुलिस फायरिंग प्रशिक्षण में शुभम कुमार सबसे सटीक निशाने बाज़ चुने गए. प्रशिक्षण में सभी पुलिस कर्मचारियों की फायरिंग निपूणता को देखा गया. प्रशिक्षण में 2470 राउंड 5.1 व 5.6 एमएम के और 660 राउंड 9 एमएम के उपयोग किए गए.
वार्षिक फायरिंग प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा, उप पुलिस अधीक्षक विपन कुमार, उपमंडल पुलिस अधिकारी भावनगर अमर सिंह व जिला निरीक्षक अमर सिंह सहित किन्नौर के 15 अन्य अराजपत्रित अधिकारियों, 40 मुख्य आरक्षीयों और 247 आरक्षियों व 8 गुप्तचर विभाग के कर्मचारियों सहित कुल 313 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 9 एमएम पिस्टल राउंड में एसपी किन्नौर ने 20 नंबर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.