किन्नौरःजिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तीन कौवों के मृत मिलने से हड़कंप मच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बुधवार सुबह खबर मिली कि कुछ कौवे क्षेत्रीय चिकित्सालय के समीप मृत पड़े हुए हैं. हैरानी की बात है कि इन कौवों को मरे हुए करीब 18 से 20 घंटे हो गए, लेकिन पशुपालन विभाग की ओर से इन कौवों का न तो सैंपल लिया गया और न ही किसी ने मौके पर जाना उचित समझा.
मीडिया के सवालों को भी पशुपालन विभाग ने टालने की कोशिश की. वहीं, जिला के सहायक आयुक्त मुनीश कुमार ने बताया की पशुपालन विभाग समेत वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को मौके का जायजा लेने के साथ इन तीन मृत कौवों के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. सैंपल रिपोर्ट आने तक उस क्षेत्र के आसपास लोगों को जाने से भी मनाही की है.
मृत कौवों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार