हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में जारी है ETV BHARAT की खबरों का असर, प्रशासन को जगाने में मिल रही कामयाबी - रिकांगपिओ बाजार में खुली तारों को ठीक

ईटीवी भारत ने पिछले दिनों रिकांगपिओ में बिजली की खुली तारों का प्रमुखता से मुद्दा उठाया था. खबर के बाद प्रशासन ने बिजली की तारो को ठीक करने का कार्य शुरू किया.

ईटीवी भारत ने बिजली की खुली तारों का प्रमुखता से मुद्दा उठाया

By

Published : Oct 25, 2019, 9:48 PM IST

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में स्थानीय लोगों के मकान और व्यापारियों के दुकानों की छत से बिजली की खुली तारे गुजर रही है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है. रिकांगपिओ में जगह-जगह बिजली की खुली तारों से जहां बाजार की खूबसूरती पर असर पड़ रहा है. तो वही, बिजली की खुली तारें किसी अनहोनी को भी न्यौता दे रही है.

किन्नौर में जारी है ETV BHARAT की खबरों का असर

ईटीवी भारत की ओर से बीते दिनों रिकांगपिओ में बिजली की खुली तारों की खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद प्रशासन की नींद खुली और रिकांगपिओ बाजार में खुली तारों को ठीक करने का कार्य शुरु किया गया.

वीडियो
स्थानीय लोगों व व्यापारियों की दुकानों के ऊपर छत से भी बिजली की तारों को ठीक किया जा रहा है, जिससे बाजार में बिजली की खुली तारों से निकलने वाले करंट से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details