किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बौरवा ने ईटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा कि जिला किन्नौर अपने आप को हमेशा गौरवान्वित महसूस करता रहेगा. कल्पा में 103 वर्षीय देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी रहते हैं जो एक नायाब हीरा हैं. जिन्होंने देश के लोकतंत्र में अपनी पहली भागीदारी सुनिश्चित की थी और आज भी करते आ रहे हैं.
देश के प्रथम मतदाता के लिए होंगी विशेष व्यवस्था
देश के प्रथम मतदाता के मतदान को लेकर डीसी किन्नौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि उनके हर चुनाव में इनके मतदान को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाएं करता आया है. उसी प्रकार इस बार भी जिला प्रशासन पंचायतीराज संस्था के चुनावों में उनके लिए मतदान केंद्र पर व्यवस्था करेगा.
सम्मान सहित मतदान के लिए जाएंगे श्याम सरन नेगी
उन्होंने कहा कि वे हाल ही में देश के प्रथम मतदाता से मिलने गए थे. जिस पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने पंचायतीराज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग करने पर खुशी के साथ वोट देने की बात भी कही है. डीसी ने कहा कि पंचायतीराज संस्था के चुनाव जिला में 17 जनवरी से शुरू होंगे. ऐसे में कल्पा स्थित पंचायतीराज के मतदान केंद्र में जिस दिन उनके बूथ में मतदान होगा उस दिन पूरा प्रशासन उन्हें उनके घर से लेकर बूथ तक सम्मान सहित लेकर जाएगा. उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्रों,व स्थानीय वेशभूषा से सम्मानित करने के बाद उनसे मतदान करवाया जाएगा.