हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में कोरोना रोकने की कवायद: रेड जोन से आने पर 28 दिनों का होम क्वारंटाइन - किन्नौर डीसी ने लिया फैसला

डीएम गोपालचंद ने कहा कि अब जिला को पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है. बाहर केवल मेडिकल इमरजेंसी या किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर ही पास जारी होंगे. इसके अलावा दूसरे तरह के वाहन पास भी बंद रहेंगे.

The entry of people from outside states in Kinnaur will be strictly
किन्नौर में कोरोना रोकने की कवायद

By

Published : Apr 20, 2020, 8:39 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में जिलादण्डाधिकारी गोपालचन्द ने लॉकडाउन के सख्त आदेशों की पालना को लेकर रिकांगपिओ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला में बाहरी लोगों की आवजाही बिल्कुल प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया यदि बाहरी रेड जोन जिले से कोई व्यक्ति वाहन पास लेकर प्रवेश करता है तो उसे 28 दिन होम कवारंटाइन किया जाएगा.

डीएम गोपालचंद ने कहा कि अब जिला को पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है. बाहर केवल मेडिकल इमरजेंसी या किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर ही पास जारी होंगे. इसके अलावा दूसरे तरह के वाहन पास भी बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम कवारंटाइन करने की जरूरत नहीं होगी.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details