किन्नौर: रिकांगपिओ विद्युत मंडल ने बिजली के बिल जमा नहीं करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बिजली का बकाया बिल काफी समय से जमा नहीं कर पाए हैं, उनकी मीटर 15 दिन में काटने की बात कही है.
रिकांगपिओ विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले सभी कमर्शियल, डोमेस्टिक, बल्क सप्लाई व गवर्न्मेंट साइड बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 3 करोड़ 12 लाख रुपए की बकाया विधुत बिल अदायगी नहीं की गई है.
जिसको लेकर विभाग द्वारा अहम कदम उठाते हुए उपभोक्ताओं को सूचित किया जा रहा है कि 15 दिनों के भीतर यदि उपभोक्ता बकाया बिजली बिल की अदायगी नहीं करता हैं, तो उन्हें बिना नोटिस जारी किए ही उनकी बिजली काट दी जाएगी इसके लिए विभाग द्वारा कार्रवाई करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.