किन्नौर: जिला किन्नौर में सर्दियां शुरू होने के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन क्षेत्र के लोगों को अपनी तरफ से हरसंभव सहयता दे रहा है. प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से क्षेत्र के लोगों को भारी बर्फबारी के दौरान जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है.
जनजातीय जिला किन्नौर में अब प्रशासन ने मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए लोगो को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सभी कार्यालयों को उनके द्वारा लोगों को दिए जाने वाली सुविधाएं जल्द से जल्द गांव के हर क्षेत्र में पंहुचाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि किन्नौर में सर्दियों में सबसे अधिक समस्या खाद्य पदार्थों को लेकर आती रही हैं, वहां, केरोसिन का तेल और गैस सिलेंडर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में भारी परेशानी होती है. ऐसे में सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर के दुर्गम क्षेत्रों में समय पर राशन, केरोसिन का तेल व गैस सिलेंडर पहुंचाना जरूरी है, क्योंकि लोगों को यह चीजें समय पर मुहैया करवाने से सर्दियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
वहीं, दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों के साथ स्कूलो में भी केरोसिन तेल व गैस सिलेंडर की आवश्यकता काफी बढ़ जाती है. इसलिए जिला के डीएफएससी को किन्नौर के सभी ग्रामीण क्षेत्र व दूरदराज क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों में इन सभी चीजों को बर्फबारी से पूर्व पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: यहां के किसानों के लिए वरदान बनी प्राकृतिक खेती, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट