किन्नौर:जिला के ठंगी पंचायत ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. ठंगी पंचायत ने अपने स्तर पर एक थर्मल स्कैनिंग मशीन सहित एन-95 मास्क और सेनिटाइजर खरीद कर अपने पंचायत क्षेत्र में तैनात कोरोना वॉरियर्स को उपलब्ध करवाए है.
पंचायत प्रधान ठंगी सत्य प्रकाश बोरस ने कहा कि हमारे पंचायत क्षेत्र में स्थापित आयुर्वेदिक डिस्पेन्सरी में फार्मासिस्ट सहित आंगनवाड़ी वर्कर्स को पंचायत द्वारा एक थर्मल स्कैनिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई है ताकि उन्हें कोविड-19 के संक्रमण को डिडेक्ट करने में आसानी हो.
सत्य प्रकाश बोरस ने यह भी कहा कि ठंगी पंचायत क्षेत्र में इस समय बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के कई जिलों से आए करीब 20 लोग होम क्वारंटाइन में है. इन लोगों का स्वास्थ्य जांचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बार-बार उन के घर द्वार पर जाना पड़ता है.
बता दें कि देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,373 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 29,453 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 11,707 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2553 नए केस आए और 72 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. देश में संक्रमितों की संख्या 42,533 हो गई है.