किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में लंबे समय से मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे थे. पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से रामलीला मैदान में मल्टी स्टोरी पार्किंग का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. अब प्रशासन की ओर से मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में दिन-प्रतिदिन वाहनों की बढ़ती तादाद से पार्किंग की दिक्कतों के चलते पिछले 2 दिनों से रामलीला मैदान की मिट्टी व मैदान की क्षमता का अनुमान लगाने के लिए इंजीनियरों की टीम काम कर रही है. इस मैदान की मिट्टी व गहराई की टेस्टिंग रिपोर्ट आने पर रामलीला मैदान में मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा.