हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: टीएसी मेंबर शांता नेगी ने किन्नौर में इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस की उठाई मांग - इमरजेंसी एबुलेंस

टीएसी मेंबर शांता नेगी ने एंबुलेंस सर्विस की मांग की है. शांता नेगी का कहना है कि कर्फ्यू के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जिसके चलते मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ने पर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

tac member demands ambulance service in kinnaur
टीएसी मेंबर शांता नेगी ने किन्नौर में इमरजेंसी एंबुलेंस की उठाई मांग

By

Published : Apr 3, 2020, 11:42 AM IST

किन्नौर: टीएसी मेंबर शांता नेगी ने अस्पतालों में ब्लड डोनेशन के लिए एंबुलेंस सर्विस की मांग की है. शांता नेगी का कहना है कि कर्फ्यू के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जिसके चलते मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ने पर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शांता नेगी ने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्रीय अस्पताल में मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जिसको देखते हुए उन्होंने प्रशासन से ब्लड डोनेशन के लिए अलग से एम्बुलेंस की मांग की है. इमरजेंसी एंबुलेस सेवा मिलने पर जिला के अस्पतालों में मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनर को समय पर एम्बुलेंस की सहायता मिल सकेगी.

बता दें कि इन दिनों जिला मुख्यालय में सड़कों पर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में इमरजेंसी के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर बल्ड डोनर को अस्पताल पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details