किन्नौर:जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ के रामलीला मैदान में स्थित करीब 108 फीट ऊंचे पोल पर देश का तिरंगा 3 साल के बाद आज यानि बुधवार को लहराया गया है. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 3 साल रामलीला मैदान में स्थित तिरंगे झंडा का ध्वज पोल खाली रहा और भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी देश की शान तिरंगा को रामलीला मैदान में लहराना मुनासिफ नहीं समझा. जिसके चलते बाहरी राज्यों से किन्नौर घूमने आने वाले लोग इस खाली ध्वजपोल को देख कई बार सवाल भी करते थे. यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनेलिस्ट सूर्या बोरस ने रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से कहा है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनेलिस्ट सूर्या बोरस ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 3 साल पहले रिकांग पिओ के रामलीला मैदान में तिरंगे का जितना अपमान हुआ है शायद ही कभी हुआ होगा. तीन वर्ष ध्वजपोल को खाली रखा गया और भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बार-बार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों समेत उस वक्त वर्तमान के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी सरकार व प्रशासन को रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज पोल पर तिरंगा लगाने की मांग की थी, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार ने इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान नहीं दिया न ही उस वक्त के प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध ली.