हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस ने सरकार के जश्न पर खड़े किए सवाल, कहा: 2 साल में नहीं हुआ कोई काम - सूर्य बोरस ने जयराम सरकार पर जड़े आरोप

किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सूर्य बोरस ने जयराम सरकार जमकर हमला बोला. कहा कि किन्नौर दो वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ है.

kinnaur congress spokesperson surya boras
सूर्य बोरस ने जयराम सरकार पर जड़े आरोप

By

Published : Dec 25, 2019, 8:26 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सूर्य बोरस ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. सूर्य बोरस ने कहा कि जयराम सरकार दो साल के कार्यकाल पूरे होने पर जश्न मना रही है, लेकिन इन दो वर्षों में कोई काम नहीं हुआ है.

किन्नौर को प्रदेश सरकार ने 20 वर्ष पीछे कर दिया है. कांग्रेस सरकार के दौरान चलाए गए विकास कार्य आज तक अधूरे पड़े हैं. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भीड़ के तौर पर सरकार अपने कार्यक्रमों में उठाकर ले जाती है जो सरासर गलत है.

वीडियो रिपोर्ट.

किन्नौर में पिछले 2 वर्षों में केवल जुमले ही सुनाई दिए हैं, लेकिन कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं. खासकर जिला किन्नौर में नौतोड़, एफआरए, टीडी को लेकर पिछले कई वर्षों से लोग परेशान हैं. जिससे जिला किन्नौर के लोगों में प्रदेश सरकार के खिलाफ भी नाराजगी दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details