किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में तीन दिन से बर्फबारी के कारण लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा था और बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया था. बुधवार को जिला में धूप ने दस्तक दी है, जिससे लोगों को हल्की निजात मिली है.
बर्फबारी के तीन दिन बाद आज आसमान बिल्कुल साफ हुआ है और पहाड़ों पर धूप चमक रही है जिससे किन्नौर के लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है. ऐसे में अब किसान व बागवान अपने खेतों के व अन्य रोजमर्रा के काम कर सकते है. मौसम के साफ होने से अब सड़को की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद बंध गई है.
जिला में बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग व सभी सम्पर्क मार्ग पर बर्फ जमने से लोगों को आवजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब धूप खिलने से सड़कों व पैदल मार्ग पर बर्फ पिघल रही है और अब पैदल मार्ग समेत सम्पर्क मार्गों के शाम तक खुलने की उम्मीद है.
साथ ही साथ जिला में बर्फबारी के बाद 8 दिनों से पीने के पानी की परेशानी से भी जूझ रहे हैं. लोगों को बर्फ का पानी पिघलाकर पीना के लिए मजबूर थे. अब मौसम में सुधार होने से पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे हैं और आईपीएच विभाग के कर्मचारी भी अब पाइपलाइन खोलने का काम शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद किन्नौर के हालात पर ETV भारत की सूरत नेगी से खास बातचीत