किन्नौर: रिकांगपिओ महाविद्यालय में छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैै. इस दौरान छात्रों ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
केंद्रीय छात्र संघ रिकांगपिओ के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि छात्र संघ ने प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रिकांगपिओ में कक्षाओं का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू किया है. पवन ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यापकों के कई पड़ रिक्त पड़े हैं. इसके चलते सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.
अध्यक्ष ने कहा कि रिकांगपिओ महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र के शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं. इसके चलते छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतों पेश आ रही हैं. पवन ने बताया कि कई बार प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय को शिक्षकों की कमी से अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक महाविद्यालय में पदों को भरा नहीं गया है.