हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ बाजार में कर्फ्यू में सख्ती, बढ़ाई गई पुलिस जवानों की संख्या

किन्नौर में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने पर दोपहर के बाद पुलिस ने तैनाती में जवानों की संख्या बढ़ा दी है. बाजार में घूमने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र मांगे गए. पहचान पत्र के बिना किसी को घूमने नही दिया जा रहा है. वहीं, बेवजह किसी भी व्यक्ति के खुले घूमने पर कार्रवाई की जाएगी.

curfew in kinnaur
रिकांगपिओ में आज से कर्फ्यू में सख्ती.

By

Published : Mar 28, 2020, 7:43 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने पर दोपहर के बाद पुलिस ने तैनाती में जवानों की संख्या बढ़ा दी है और लोगों को जागरूक भी किया.

इसके साथ ही लोगों को बाजार में व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की. बता दें कि रिकांगपिओ में पिछले कल पुलिस जवानों की तैनाती कम होने के कारण पुलिस को लोगों पर नजर रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में उच्च अधिकारियों ने पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी है. इसके तहत बाजार में घूमने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र मांगे गए. पहचान पत्र के बिना किसी को घूमने नहीं दिया जा रहा है.

उपायुक्त किन्नौर ने कर्फ्यू के साथ धारा-144 भी लगाई हुई है. ऐसे में बेवजह किसी भी व्यक्ति के खुले में घूमने पर कार्रवाई की जाएगी. इसका साथ ही किन्नौर समेत जिला मुख्यालय में बाहरी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किन्नौर में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध थे, जिन्हें उनके निवास स्थानों पर एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details