किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भारी बर्फबारी के चलते लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी हैं. इस वजह से स्थानीय लोगों को अंधेरे में आवाजाही के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को हो रही समस्या
स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरे में पैदल मार्गों पर आवारा कुत्तों के कारण भी लोगों को डर के साये में आवाजाही करनी पड़ रही है. शिकायत के बावजूद अबतक प्रशासन की ओर से इसे ठीक नहीं कराया गया है.
एसडीएम कल्पा ने दिया आश्वासन
एसडीएम कल्पा मेजर अवनीन्द्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है. जिसके बाद रिकांगपिओ की गलियों, बाजार और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है. लोगों की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से कर्मचारियों को स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही स्ट्रीट लाइट को ठीक कर लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढे़ं:जोगिंदर नगर: 21 साल की आंचल सहित 104 पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रहण की शपथ