हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े पत्थर, NH-5 हुआ बाधित

किन्नौर में आज सुबह पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से NH-5 बाधित हो गया. सड़क बहाली को लेकर बीआरओ की टीम काम कर रही है, ताकि सड़क मार्ग को खोला जा सके. रोड बंद होने के चलते सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया है. (Stones fell from mountain in Kinnaur)

NH-5 की बहाली के लिए काम शुरू
NH-5 की बहाली के लिए काम शुरू

By

Published : Jan 27, 2023, 10:59 AM IST

NH-5 की बहाली के लिए काम शुरू

किन्नौर:जिले के पूह खंड के तहत खाब के पास NH-5 पर पहाड़ से बड़ी चट्टान के पत्थर सड़क पर गिरने से NH-5 पूरी तरह बाधित हो गया. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप पड़ी है और ब्लॉक पॉइंट पर बड़ी संख्या में वाहन सड़क के दोनों किनारे फंस गए हैं. फिलहाल सड़क बहाली के लिए बीआरओ की टीम ने काम शुरू कर दिया है.

सड़क चौड़ीकरण का चल रहा काम:जानकारी के मुताबिकखाब के पास यह चट्टान सुबह करीब साढ़े 8 बजे के करीब गिरी. क्योंकि इन दिनों खाब के समीप NH-5 पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है, इसके चलते पहाड़ कच्चे होते जा रहे और लगातार इस क्षेत्र में पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. बीआरओ की टीम सड़क बहाली का काम कर रही है, ताकि जल्द रोड को खोला जा सके.

सफर ध्यान से करने की अपील:जिला उपायुक्त सुरेंद्र राठौर ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खाब की तरफ जाते हुए ध्यानपूर्वक सफर करने की अपील की है, ताकि पहाड़ों से गिर रही चट्टानों की चपेट में कोई नहीं आ सके. बता दें कि बरसात के दौरान अक्सर NH-5 पर लैंडस्लाइड होने के कारण रोड बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

हिमाचल में कल तक रहेगा मौसम खराब:हिमाचल प्रदेश में कल यानी 28 जनवरी शनिवार तक मौसम खराब रहने की बात मौसम विभाग शिमला ने कही है. ऐसे में बरसात और बर्फबारी की भी संभावना बनी रहेगी.पिछले दिनों किन्नौर जिले में बर्फबारी के चलते कई रोड बाधित हो गए थे. वहीं बारिश होने पर इस तरह की घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details