हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर निगुलसारी में HRTC की बस पर गिरे पत्थर, युवती को आई हल्की चोटें

आज एक बार फिर किन्नौर के निगुलसारी में पहाड़ी से पत्थर गिरा है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी से रिकांगपिओ आ रही बस जब घटनास्थल वाले क्षेत्र से गुजर रही थी तो अचानक पहाड़ी से चट्टान खिसकर नीचे की तरफ गिर गई. हालांकि इस घटना में बस को क्षति पहुंची है, लेकिन किसी जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

निगुलसारी में फिर पहाड़ से गिरे पत्थर
निगुलसारी में फिर पहाड़ से गिरे पत्थर

By

Published : Aug 13, 2021, 6:03 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 16 लोगों की जान चली गई है. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, आज एक बार फिर ठीक इसी जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिरा है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी से रिकांगपिओ आ रही बस जब घटनास्थल वाले क्षेत्र से गुजर रही थी तो अचानक पहाड़ी से चट्टान खिसकर नीचे की तरफ गिर गई. हालांकि इस घटना में बस को क्षति पहुंची है, लेकिन किसी जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. एक युवती को हल्की चोटें आई हैं.

इस जगह पर अभी भी पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. एहतियातन जिला प्रशासन ने इस जगह पर फिलहाल आवाजाही बंद कर दी है.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: मृतकों की संख्या पहुंची 16, तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details