हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में खिलाड़ियों को घर पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण व खेलों का सामान: सविंदर कायथ - सविंदर कायथ न्यूज

किन्नौर में जिला खेल अधिकारी सविंदर कायथ का कहना है कि जिला में सबसे अधिक खिलाड़ी बॉक्सिंग, कबड्डी, बालीबाल बैडमिंटन के हैं. जिन्हें समय समय पर खेलों के सामान दिए जाते हैं, लेकिन कोविड के चलते इस वर्ष सभी खिलाड़ियों व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी रजिस्टर क्लबों को खेलों के सामान उपलब्ध करवाया गया है और उन्हें स्वंयम ही अपने स्तर पर अभ्यास करने को कहा गया है.

District Sports Officer Savinder Kayath News, जिला खेल अधिकारी सविंदर कायथ न्यूज
जिला खेल अधिकारी सविंदर कायथ

By

Published : Mar 22, 2021, 4:04 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोनाकाल के बाद खिलाड़ियों को खेल इत्यादि में काफी समस्याएं आई थी. ऐसे में कई खिलाड़ियों को अपने घरों के अंदर भी खेल के अभ्यास करने पड़े थे. खासकर जिला के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को घर के अंदर ही तैयारी करनी पड़ी.

वहीं, बालीबाल, बास्केटबॉल, व फुटबॉल, कबड्डी जैसे खिलाड़ियों को कोविड के डर से अपने खेलों के अभ्यास का मौका नहीं मिला था. जिसके लिए जिला खेल विभाग द्वारा अब खिलाड़ियों को अभ्यास करवाने के लिए उन्हें घर पर ही खेल के सामान दिए गए है, ताकि खिलाफ घर पर तैयारी कर सके.

वीडियो रिपोर्ट.

इस विषय में जिला खेल अधिकारी सविंदर कायथ ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान खासकर आउटडोर गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेलने में समस्याएं आई थी. इसी तरह इंडोर खेलों में जिसमें खिलाड़ियों की संख्या कम होती है उन्हें अभ्यास के लिए खासी दिक्कत नहीं आई.

सांस्कृतिक दलों को भी वस्त्र, वाद्ययंत्र इत्यादि दे दिए हैं

ऐसे में जिला खेल विभाग ने कोविड के एहतियात को देखते हुए इस वर्ष समय रहते इंडोर व आउटडोर खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को खेल के लिए उनके घर व आसपास के मैदान व खेल के सभी सामान दे दिए हैं. इसके अलावा सांस्कृतिक दलों को भी वस्त्र, वाद्ययंत्र इत्यादि दे दिए हैं.

मास्क लगाकर खेल खेलना होगा

इसके अलावा इन सभी को सख्त निर्देश देते हुए घर व खेल मैदानों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर खेल खेलना होगा. जिसपर जिला खेल विभाग भी मंजर बनाए रखेगा, ताकि कोरोना महामारी के बचाव के साथ खेलों के अभ्यास भी होते रहे.

बता दें कि जिला खेल अधिकारी सविंदर कायथ का कहना है कि जिला में सबसे अधिक खिलाड़ी बॉक्सिंग, कबड्डी, बालीबाल बैडमिंटन के हैं. जिन्हें समय समय पर खेलों के सामान दिए जाते हैं, लेकिन कोविड के चलते इस वर्ष सभी खिलाड़ियों व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी रजिस्टर क्लबों को खेलों के सामान उपलब्ध करवाया गया है और उन्हें स्वंयम ही अपने स्तर पर अभ्यास करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details