हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब रिकांगपिओ में होगा गारबेज का डोर-टू-डोर कलेक्शन, SADA की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा - SADA की बैठक

रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर शुक्रवार को स्पेशल एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त किन्नौर ने बैठक की अध्यक्षता की और स्वच्छता को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

Special Area Development Authority meeting in Recangpio

By

Published : Sep 20, 2019, 7:39 PM IST

किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर शुक्रवार को स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी रिकांगपिओ की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि अब रिकांगपिओ के आसपास साडा क्षेत्र में गंदगी कम होगी और बाजार व साडा एरिया साफ सुथरा बनेगा.

वीडियो.

उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उपायुक्त ने गारबेज कलेक्शन को लेकर सभी सदस्यों व प्रधानों को जानकारी दी और कहा कि गारबेज कलेक्शन से साडा क्षेत्र व अन्य इलाकों में गंदगी नहीं फैलेगी. जिससे क्षेत्र में साफ-सफाई रहेगी और समस्त साडा एरिया से कूड़ेदानों को भी अब उठाया जाएगा, क्योंकि अब गारबेज कलेक्शन डोर-टू-डोर होगा.

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अभियान को शुरू किया जाएगा. गारबेज कलेक्शन के लिए होटल, दुकानों, किराए के मकान, निजी मकान, चाय की दुकानों और हॉस्पिटलस में गारबेज कलेक्शन के मूल्य भी साडा द्वारा तय कर दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details