किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दियों के मौसम के दौरान अनेकों कार्यक्रम मनाए जाते हैं जिसमें लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. जिला में इन दिनों हर क्षेत्र में नववर्ष के कार्यक्रम, मन्दिरों में मेलेन व आगामी दिनों में देवी देवताओं के कई कार्यक्रम होंगे जिसमें भीड़ एकत्रित हो सकती है जिसको देखते हुए एसपी किन्नौर ने जिला के लोगों से किसी भी तरह के भीड़ इकट्ठा करने पाबंदी लगाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस के नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
कार्यक्रम भीड़ इकट्ठा करने से बचने की अपील
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि जिला किन्नौर के दुर्मग क्षेत्र जहां कई बार पुलिस की नजर नहीं रहती उन क्षेत्रों में लोग अपने क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन कर रहे हैं. साथ ही बड़े बड़े मन्दिरों व शादी समारोह में भी लोग बेधड़क नाचने गाने के अलावा दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में उन्होंने कहा कि जिला में पुलिस की तैनाती सभी क्षेत्रों में बढ़ा दी है ताकि जिला के दुर्गम क्षेत्रों में भी भीड़ पर काबू पाया जा सके.