हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बेटा-बेटी के दिल्ली से किन्नौर पहुंचने पर SP ने दी सफाई, विधायक के आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित - SP Kinnaur

एसपी किन्नौर के बच्चों को दिल्ली से किन्नौर पहुंचाने पर विधायक जगत सिंह की ओर से लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि 14 अप्रैल को उनके बच्चों के साथ प्रदेश के अन्य राज्यों से भी 110 बच्चे किन्नौर आए थे, लेकिन कुछ लोगों ने इस विषय को राजनीति की आड़ में लिया है.

SP Kinnaur
मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी किन्नौर.

By

Published : Apr 26, 2020, 12:32 AM IST

किन्नौर:पिछले दिनों एसपी किन्नौर के बच्चों को दिल्ली से किन्नौर तक पहुंचने पर विधायक जगत सिंह ने एसपी एसआर राणा पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगाया था. इस पर एसआर राणा ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनके बेटा-बेटी को 14 अप्रैल के बाद अब तक सरकारी निवास पर अलग-अलग कमरों में होम क्वारंटाईन हैं.

एसपी किन्नौरएसआर राणा का कहना है कि उनके बच्चे दिल्ली में रेड जोन से नहीं बल्कि ग्रीन जान से आए हैं. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को केवल उनके बच्चे दिल्ली से किन्नौर नहीं आए हैं, बल्कि प्रदेश के अन्य राज्यों से भी 110 बच्चे किन्नौर आए थे, लेकिन कुछ लोगों ने इस विषय को उनके बच्चों से जोड़ते हुए राजनीति की आड़ में लिया है.

उन्होंने डीएम किन्नौर से दिल्ली तक आने-जाने के लिए ऑनलाइन पास की इजाजत ली थी, जिसके बाद उनके बच्चों को किन्नौर लाया गया है. वहीं, दिल्ली में उनके बच्चे करोल बाग में रहते थे, जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि एक अधिकारी पर इस तरह के बेमतलब आरोप लगाने से उसके काम करने की क्षमता व काम की इच्छा पर प्रभाव पड़ता है और काम करने की गति भी धीमी हो जाती है.


बता दें कि पिछले दिनों किन्नौर के एसपी एसआर राणा के बच्चों को लॉकडाउन के बाद दिल्ली से किन्नौर पहुंचाने पर यह मामला प्रदेश में काफी गरमाया था, जिसके बाद इस मामले पर सरकार ने एसपी किन्नौर से भी जवाब मांगा था. एसपी किन्नौर ने मीडिया में अपनी सफाई देते हुए उनके बच्चों के दिल्ली से किन्नौर पहुंचने पर राजनीति करने को लेकर हैरानी जताई और एक अधिकारी के काम के साथ उसके मनोबल को कमजोर करना कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details