किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के काचे गांव में कथित सुनील हत्या मामले में आए दिन पुलिस प्रशासन व परिजनों के बीच असुंतष्टि चली हुई है. हालांकि इन मामले को अब सरकार द्वारा महानिरीक्षक दक्षिणी शिमला के हाथों में दिया गया है.
एसपी किन्नौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में परिजनों को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने इसे सभी लोगों पर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक के परिजन 18 नवंबर को मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश से मिले थे और इस मामले का अन्वेषण गुणवत्ता के आधार पर जल्द पूरा हो इसके लिए पुलिस मुख्यालय शिमला, दक्षिणी खंड शिमला ने घटना स्थल का दौरा भी किया था.
जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि इस मामले का अन्वेषण परिवारजनों कि मांग पर उपमंडलाधिकारी पुलिस, भावानगर को दिनांक 7 नवंबर को सौंपा गया है और मामले को छानबीन निष्पक्ष चली हुई है.